Ad Code

Responsive Advertisement

10 बेहतरीन Motivational quotes हिंदी में।

 1. जब हम भी कोई नया काम शुरू करते हैं तो बहुत सारे नेगेटिव विचार आते हैं, जैसे यह मैं क्या कर रहा हूं, इससे ज्यादा तो दूसरे काम है, पर हमें उसी सब बातों से आगे निकल कर काम करना है।


2. जो गुजर गया उसके बारे में मत सोचो और भविष्य के सपने मत देखो केवल वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करो यदि आपका वर्तमान अच्छा है तो अंततः आपका भविष्य भी अच्छा होगा।


3.  एक व्यक्ति अपनी सोच से निर्मित होता है, जैसे हम सोचते हैं कि वैसा हम बन जाते हैं, यदि आप सफलता के बारे में सोचते हैं, और मेहनत करते हैं तो आप  अंततः सफल हो जाते हैं।


4. जब भी आप मुसीबत में हो तो भगवान को याद करना क्योंकि कोई आपका साथ दे ना दे पर भगवान सदैव आपका साथ देते हैं।


5. ज़िद्दी बनना सीखों क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता।


6. Risk है तो Ishq है , एक बार Risk लेना तो सीखो क्या पता अगला कदम सफलता  का हो।



7. हंसते हुए चेहरो को देख कर  इतना तो समझ में आ गया की खुशियों का पैसों से कोई संबंध नहीं होता।


8. “ कौन क्या कर रहा है , क्यों कर रहा है , इन सब चीजों से आप जितना दूर रहोगे और सिर्फ  अपने काम से काम रखोगे तो आप जिंदगी में बहुत आगे जाओगे। ”


9. किताबों में इतना खजाना छुपा है जितना कोई लुटेरा कभी लूट नहीं सकता।


10. बार-बार हो रही असफलताओं से सीखो क्योंकि गलतियों से सीखना ही सफलता का रास्ता है।




दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद यह थे 10 बेहतरीन मोटिवेशनल quotes हम आगे भी इसी तरह के मोटिवेशनल quotes लाते रहेंगे धन्यवाद!

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box

Ad Code

Responsive Advertisement