1. सपनों को अगर पूरा करना है तो सुबह जल्दी उठो क्योंकि सपने देखने वाले सुबह देर तक नहीं सोते।
2. आप की शुरुआत धीरे हो सकती है पर कभी हार मत मानना।
3. अगर सफलता को पाना है तो धैर्य रखना सीख लो क्योंकि एक दिन में “कलाम” नहीं बनते।
4. मैं सही फैसले लेने में विश्वास नहीं रखता मैं फैसले लेकर उसे सही साबित करता हूँ।
- रतन टाटा ।
5. दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान को देखना चाहते हो तो आईने में खुद को देख लेना।
6. जब किसी ने विश्वास नहीं किया तब मैंने खुद पर विश्वास किया।
7. सफलता के लिए किसी खास समय का इंतजार मत करो बल्कि अपने समय को ही खास बना लो।
8. मेरी मां ने कहा था कचरे के ढेर की जगह भी बदलती है तुम तो तब भी इंसान हो।
9. मायने नहीं करता कि आपके शुरुआत कैसी थी मायने यह करता है कि आपकी मेहनत ने आपको कहां खड़ा किया है।
10. “सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है।”
11. हमेशा दूसरों की सफलता के बारे में जानने के बजाय खुद की सफलता पर काम कीजिए यकीनन सफलता मिलेंगी।
12. जिंदगी में सफलता पाने के लिए सब कुछ छोड़ देना पर उम्मीद कभी मत छोड़ना। क्योंकि एक उम्मीद ही होती है जो हमें एक बार और प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है।
13. अगर आपको अपनी जिंदगी बदलनी है तो पहले आपको अपनी सोच बदलनी होगी।
14. आपका जन्म सिर्फ दिन काटने के लिए नहीं हुआ है , बल्कि आपका जन्म कुछ महान कार्य करने के लिए हुआ है।
15. अगर मेरे नसीब में होगा तो मुझे मिल जाएगा ऐसा कहने वाले लोग नसीब के भरोसे बैठन रहने वाले लोगों का कभी अच्छा भविष्य नहीं बन सकता।
16. जिंदगी में खुद को खोजना नहीं , जिंदगी में खुद को बनाना है।
17. इमानदारी बहुत महंगा उपहार है इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो।
18. मेहनत करना आपका काम है बाकी सब ऊपर वाले के नाम है।
19. जोखिम तब होता है जब आपको पता ना हो कि आप कर क्या रहे हो।
20. सफलता और असफलता दोनों ही जिंदगी के हिस्से हैं पर स्थाई नहीं है।
यह थे 20 मोटिवेशन कोट्स इन हिंदी जो कि आपको काफी मोटिवेट करेंगे आशा है कि इनको इसको पढ़कर आप जरूर मोटिवेट होंगे।
आशा करते हैं कि आपको यह quotes जरूर पसंद आए होंगे ऐसे ही और बेहतरीन मोटिवेशन कोट्स पढ़ने के लिए हमारे पेज पर जरूर आ।
धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box